Advertisement
बोरिंग वाहन समेत कर्मियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
बोरिंग स्थल को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया और विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप डुमरी/इसरी बाजार : डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद पंचायत के नावासार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बोरिंग वाहन समेत वाहन के कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना है कि वाहन के कर्मियों द्वारा मनमाने तरीके से गांव में बोरिंग […]
बोरिंग स्थल को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया और विभाग पर लगाया मनमानी का आरोप
डुमरी/इसरी बाजार : डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद पंचायत के नावासार के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बोरिंग वाहन समेत वाहन के कर्मियों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना है कि वाहन के कर्मियों द्वारा मनमाने तरीके से गांव में बोरिंग करायी जा रही थी.
ग्रामीण दूरभाष पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से बात कर गांव में आकर बोरिंग स्थल की जानकारी देने की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक विभाग के कनीय अभियंता गांव नहीं पहुंचे थे और बोरिंग वाहन व उसके कर्मी ग्रामीणों के कब्जे में था.
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बोरिंग वाहन के कर्मी गांव में बोरिंग स्थल की जो सूची लेकर पहुंचे थे, उसमें किसी विभागीय अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं था. पंचायत की मुखिया विभागीय अधिकारियों के साथ मिल कर गांव में मनमाने तरीके से बोरिंग करा रही है. पंचायत में एक व्यक्ति के घर के अंदर बोरिंग किया गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विभाग के कनीय अभियंता गांव में आकर बोरिंग स्थल की सही जानकारी नहीं देते है, तब तक बोरिंग वाहन को गांव से जाने नहीं दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि सुबह पांच बजे बोरिंग वाहन को रोका है. सात बजे दूरभाष पर विभाग के कनीय अभियंता बबलू हांसदा को मामले की जानकारी देते हुए गांव में आने का अनुरोध किया लेकिन शाम साढ़े पांच बजे तक कनीय अभियंता गांव नहीं पहुंचे. इधर, पंचायत की मुखिया उषा देवी का कहना है कि मेरी अनुशंसा पर विभाग द्वारा निर्धारित स्थान पर ही बोरिंग की जा रही है. लेकिन कुछ ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है. गामीणों का विरोध उचित नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement