Advertisement
दूसरे दिन भी जारी रही डाक सेवकों की हड़ताल
गिरिडीह/जमुआ : छह सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों ने प्रधान डाक घर के प्रांगण में बुधवार को भी धरना दिया. धरना कार्यक्रम में अखिलेश्वर प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, तेजलाल महतो, प्रेमचंद प्रसाद यादव, विजयकांत वर्मा, वीरेंद्र पांडेय, उमेश कुमार वर्णवाल, जितेंद्र […]
गिरिडीह/जमुआ : छह सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों ने प्रधान डाक घर के प्रांगण में बुधवार को भी धरना दिया. धरना कार्यक्रम में अखिलेश्वर प्रसाद, ब्रजकिशोर प्रसाद, तेजलाल महतो, प्रेमचंद प्रसाद यादव, विजयकांत वर्मा, वीरेंद्र पांडेय, उमेश कुमार वर्णवाल, जितेंद्र प्रसाद महतो, भोलानाथ महतो, सुरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
इधर, जमुआ प्रखंड के सभी ग्रामीण डाक सेवक भी बुधवार को हड़ताल पर रहे. डाकपाल रामलखन महतो ने कहा कि छह सूत्री मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर सहायक सचिव अखिलेश्वर यादव, तेजलाल महतो, अशोक मंडल, भागवत प्रसाद गुप्ता, विजयकांत वर्मा, प्रकाश भोक्ता, बासुदेव विश्वकर्मा, लक्ष्मण चौधरी, संजय कुमार राय आदि मौजूद थे.
इसरी बाजार. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी डुमरी में जारी रहा. प्रखंड के ग्रामीण डाक सेवक बुधवार को भी इसरी बाजार उप डाकघर के सामने धरना पर बैठे रहे. ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल के कारण प्रखंड में डाक सेवा प्रभावित रही. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल व धरना जारी रहेगा.
उनकी प्रमुख मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों के लिए न्यायाधीश समिति 2014 के द्वारा हुए समझौता को लागू करने, डाक सेवकों का विभागीयकरण करने के साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है. धरना में बंशीधर यादव, सुरेश महतो, अनंत लाल महतो, मुरलीधर प्रसाद, चेतलाल राम, महेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश यादव, सुरेश प्रसाद वर्णवाल, शंभु दयाल महतो आदि मौजूद थे.
बगोदर. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. ग्रामीण डाक सेवक बगोदर डाक घर के बाहर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे रह़े मौके पर सीता राम प्रसाद ठाकुर, महावीर प्रसाद, नुनूचंद महतो, अजय कुमार, नवल किशोर श्रीवास्तव, गोपाल महतो, अशोक महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement