Advertisement
अगलगी में 20 हजार की संपत्ति राख
परसन : जमुआ प्रखंड अंतर्गत तारा पंचायत के मुरखारी निवासी मनोज गिरि के घर आग लग जाने से घर में रखे 20 हजार की संपत्ति जल गयी. गृहस्वामी मनोज गिरि ने बताया कि शुक्रवार को घर के सभी लोग होली खेलने में मशगूल थे. इसी दौरान किसी ने घर में आग लगने की सूचना दी. […]
परसन : जमुआ प्रखंड अंतर्गत तारा पंचायत के मुरखारी निवासी मनोज गिरि के घर आग लग जाने से घर में रखे 20 हजार की संपत्ति जल गयी. गृहस्वामी मनोज गिरि ने बताया कि शुक्रवार को घर के सभी लोग होली खेलने में मशगूल थे. इसी दौरान किसी ने घर में आग लगने की सूचना दी. हो-हल्ला सुन आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने में जुट गये.
काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक घर में रखे चावल, कपड़ा, लकड़ी समेत कुछ नकदी जल चुके थे. स्थानीय मुखिया सलयवती देवी ने बीडीओ से मुआवजा देने की मांग की है. मुखिया ने कहा कि भुक्तभोगी को सरकारी सहायता दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जमुआ. जमुआ थाना अंतर्गत गोरो गांव में शनिवार की सुबह विश्वनाथ राय के घर आग लगने से बिचाली जलकर राख हो गयी. गृहस्वामी ने बताया कि सुबह सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच घर में आग लगने की खबर मिली. जब तक लोग जमा हुए तबतक आग चारों ओर फैल चुकी थी. किसी प्रकार कुआं में पंप लगाकर आग बुझाई गयी.
उन्होंने इस हादसे में 60 हजार रुपये की बिचाली जल जाने की बात कही है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया सीताराम वर्मा पहुंचे. उन्होंने भुक्तभोगी को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग बीडीओ-सीओ से की है. वार्ड सदस्य अजीत कुमार राय, अशोक पासवान, भाजपा नेता अजरुन नारायण देव, सरयू राय, दुखन पंडित, धनी मियां आदि ने भी मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement