Giridih News : बिरनी प्रखंड में गर्मी शुरू होने के साथ ही हाथियों के झुंड की धमक शुरू हो गयी है, जिससे बिरनी वासियों में दहशत का माहौल है. बीते गुरुवार रात्रि को 32 हाथियों का झुंड बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र से निकल कर सरिया थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया. वहां से ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को खदेड़ा तो पुनः वापस लौटकर इसी ओपी क्षेत्र के बाराडीह पंचायत के बाराडीह, पिपराडीह, झरखी, जमुनियाटांड़ में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. दर्जनों किसानों की खेतों में लगी प्याज, सरसो, गेहूं को पैरों से रौंद दिया और चट कर गया. इस संबंध में स्थानीय मुखिया सहदेव यादव ने बताया कि बीते गुरुवार रात्रि लगभग दो बजे हाथियों का झुंड सरिया क्षेत्र से निकल कर बाराडीह पंचायत के उक्त गांव में प्रवेश कर गया. इस दौरान हाथियों के झुंड ने बाराडीह पेट्रोल पंप के सामने ईंट भट्ठा पर सो रहे बबली महतो व उसका पुत्र हाथियों के झुंड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया, किसी तरह से लोगों ने भाग कर जान बचायी. इस दौरान हाथियों ने बबली महतो के ईंट भट्ठा व खाना बनाने का बर्तन को नष्ट कर दिया. उसके बाद सुरेश पंडित की चहारदीवारी को तोड़कर उसमें लगा प्याज, नूनचंद साव की गेंहू, प्याज, जगन साव, मुकेश यादव, राजकुमार यादव, छोटू साव, झरखी मुस्लिम टोला भागलपुर में इसुफ़ अंसारी, मुश्ताक अंसारी, गुडन मियां समेत लोगों के कई कट्ठा जमीन पर लगी प्याज, सरसो व गेहूं की फसल को चट कर गया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड को गांव से खदेड़ कर बाहर निकाला. कहा कि ग्रामीणों में काफी दहशत है और अभी हाथियों का झुंड सरिया के छतरबाद जंगल में डेरा डाले हुए है. वन विभाग के अधिकारी को पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है. वहीं वन विभाग के अधिकारी सागर विश्वकर्मा ने बताया कि लोग 15 हाथियों के झुंड होने के बात बता रहे हैं, लेकिन 32 हाथियों का झुंड है. सभी हाथी सरिया थाना क्षेत्र के जंगल में जमे हुए हैं. वन विभाग की टीम रात को वहां से खदेड़ने का काम करेगी. लोगों से कहा कि जिन किसानों के फसलों को क्षति पहुंची है, विभाग से सभी लोगों को मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है