सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 35 वीं वाहिनी चतरो कैंप का 20 दिवसीय बाइक रिपेयरिंग शिविर का समापन रविवार को बेड़ोडीह में हुई. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदार हाजरा ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व टूल किट्स दिया. कहा कि मानव कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी के कार्य सराहनीय है. क्षेत्र के युवाओं को रोजगार सृजन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इससे युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे. निरीक्षक सत्यनारायण बेहेरा ने बताया कि एसएसबी समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम चलाता है. बाइक रिपेयरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले युवा आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ समाज के विकास में योगदान देंगे. कार्यक्रम में बेड़ोडीह पंचायत के मुखिया लाला अशोक कुमार, पंचायत सचिव राधेश्याम राणा, जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो के प्रधानाध्यापक अजय कुमार राय, जाकिर हुसैन, एसएसबी के धर्मेंद्र कुमार, आलोक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

