सीसीएल सीएसआर स्कीम व अर्पिता महिला मंडल गिरिडीह ने सदर प्रखंड के अकदोनी पंचायत भवन में शुक्रवार को मेडिकल कैंप लगाया. उद्घाटन गिरिडीह एरिया के जीएम गिरीश कुमार राठौर की धर्मपत्नी हिना राठौर ने किया. गिरिडीह कोलियरी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ परिमल सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने 189 ग्रामीणों की जांच कर दवा दी. डॉ सिन्हा ने बताया कि मेडिकल कैंप में ब्लड प्रेशर व ब्लड सुगर की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि हिना राठौर ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर डॉ पायल वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है