गिरिडीह : चीन से फैले कोरोना वायरस को ले भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इधर, राज्य के स्वास्थ्य सचिव के निर्देश के बाद गिरिडीह का स्वास्थ्य महकमा भी सचेत हो गया है.
गिरिडीह के सिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मुंबई में कोरोना से पीड़ित दो रोगियों की पहचान के बाद राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिला मुख्यालयों में आइसोलेशन वार्ड खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि यह वायरस पशुओं से यह इंसान में फैलता है.