29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 90 शिक्षक बनेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक

गिरिडीह : उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत 90 शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाये जायेंगे. डीइओ पुष्पा कुजूर ने इस संबंध में विभागीय आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में डीइओ ने कहा कि गिरिडीह जिला के वैसे मध्य विद्यालय जहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय संचालित हैं और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय के […]

गिरिडीह : उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत 90 शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाये जायेंगे. डीइओ पुष्पा कुजूर ने इस संबंध में विभागीय आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में डीइओ ने कहा कि गिरिडीह जिला के वैसे मध्य विद्यालय जहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय संचालित हैं और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे हैं.

ऐसे शिक्षकों की जगह अब उत्क्रमित उच्च विद्यालय के वरीय शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया जायेगा. डीइओ ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय में नियुक्त व पदस्थापित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक अपने आपको को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्हें बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने में भी कई प्रकार की कठिनाई हो रही है.

11 फरवरी से मैट्रिक व इंटर बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. इसके मद्देनजर निर्देश दिया गया है कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत व पदस्थापित वरीय शिक्षक ही प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य करेंगे. उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय का संपूर्ण प्रभार का आदान-प्रदान 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक को इसकी सूचना भेज दी है.

विभागीय आदेश जारी होने पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने हर्ष जताते हुए डीइओ को साधुवाद दिया है. संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्होंने पूर्व में ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय के वरीय शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें