राजधनवार : धनवार विधानसभा चुनाव के आरओ सह खोरीमहुआ एसडीओ धीरेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार सुबह अनुमंडल कार्यालय में बैठक की. सभी एआरओ व चुनाव में लगे टीम कर्मियों को सोमवार को होने वाली मतगणना से संबंधित जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि मतगणना गिरिडीह बाजार समिति के हॉल नंबर एक में सुबह आठ बजे से शुरू होगी.
Advertisement
सुबह छह बजे कर्मियों को करनी होगी रिपोर्टिंग
राजधनवार : धनवार विधानसभा चुनाव के आरओ सह खोरीमहुआ एसडीओ धीरेन्द्र कुमार सिंह ने रविवार सुबह अनुमंडल कार्यालय में बैठक की. सभी एआरओ व चुनाव में लगे टीम कर्मियों को सोमवार को होने वाली मतगणना से संबंधित जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि मतगणना गिरिडीह बाजार समिति के हॉल नंबर एक में सुबह आठ बजे […]
इसके लिए इस काम में लगाये गए कर्मियों को छह बजे ही रिपोर्टिंग करनी है. सर्वप्रथम इटीबीपीएस और पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी. मतगणना में कोई नशीली पदार्थ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की सख्त मनाही है. सिर्फ ऑब्जर्वर एन प्रभाकर रेड्डी के पास मोबाइल रहेगा तथा जरूरत पड़ने पर आरओ मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे.
बताया कि मतगणना के लिए बीस टेबल लगाये गये हैं और उम्मीदवार सहित हर टेबल के लिए उनके एजेंटों को परिचय पत्र निर्गत किया गया है. बैठक में एआरओ सह सीओ शशिकांत सिंकर, गावां बीडीओ मधु कुमारी, तिसरी के सुनील प्रकाश, बीपीओ दिलीप साहू, कर्मी नरेश कुमार, योगेंद्र प्रसाद, परवेज आलम आदि थे.
मुख्यालय में नेताओं-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
गिरिडीह. मतगणना को लेकर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के कई नेता व कार्यकर्ता रविवार की शाम को जिला मुख्यालय पहुंच गये. मुख्यालय स्थित अधिकांश होटल फुल हो चुके हैं. गिरिडीह जिला अंतर्गत छह विधान सभा क्षेत्र क्रमश: गिरिडीह, गांडेय, जमुआ, डुमरी, धनवार व बगोदर हैं. इन सीटों पर 79 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी धनवार से मैदान में हैं. कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मतगणना को लेकर रविवार को विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के आवास पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा. चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के दिल की धड़कने तेज हो गयी है. बातचीत के दौरान कुछेक प्रत्याशियों ने कहा कि परिणाम को लेकर रात में सही से नींद ही नहीं आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement