Advertisement
जमुआ : जुगाड़ की राजनीति के सहारे वैतरणी पार करने की जुगत, सेंधमारी करने की कोशिश में कांग्रेस
जमुआ विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए तमाम पार्टियां जुटी हुई हैं. इस सीट से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से विधायक केदार हाजरा को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने मंजू कुमारी, झाविमो ने चंद्रिका महथा एवं […]
जमुआ विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए तमाम पार्टियां जुटी हुई हैं. इस सीट से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने यहां से विधायक केदार हाजरा को एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने मंजू कुमारी, झाविमो ने चंद्रिका महथा एवं आजसू ने सत्यनारायण दास को प्रत्याशी बना चुनाव मैदान में उतारा है.
यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है. भाजपा अपने परंपरागत वोटरों के सहारे जीत की उम्मीद लगा रखी है. वहीं कांग्रेस जातिगत समीकरण के बूते सेंधमारी करने की कोशिश में है.
झाविमो अपने वोटरों व कार्यकर्ताओं के सहारे लड़ाई को दिलचस्प बनाने में जुटा हुआ है. झाविमो छोड़ आजसू के टिकट से चुनाव लड़ रहे सत्यनारायण दास भी जातिगत समीकरण पर ही आस लगाये हुए हैं. हर दल जुगाड़ की राजनीति में जुटा है. लक्ष्य किसी प्रकार चुनावी वैतरणी पार करना है.
पुरुष वोटर 1,54,904
महिला वोटर 1,37,574
कुल प्रत्याशी 14
कुल वोटर 2,92,478xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx
2014 का विधानसभा चुनाव
विजेता
केदार हाजरा (भाजपा)
57,973 वोट मिले
उपविजेता
सत्यनारायण दास (जेवीएम)
34,873 वोट मिले
जीत का अंतर : 23,100 वोट
2019 : करोड़पति उम्मीदवार
1. केदार हाजरा (भाजपा)
2. चंद्रिका माहथा (जेवीएम)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement