गिरिडीह : झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने दो लोगों के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत की है. इनके खिलाफ सोशल मीडिया पर झामुमो के विरुद्ध भ्रामक खबर फैलाने का आरोप है. साइबर थाना पुलिस ने आवेदन की इंट्री कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में टिकोडीह निवासी किशोर साव व महावीर गली निवासी विजेंद्र यादव पर आरोप लगाया गया है.
कहा है कि इन दोनों ने फेसबुक पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन एवं पार्टी के संबंध में झूठी खबर पोस्ट की है. जिलाध्यक्ष ने जांच करते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. झामुमो जिलाध्यक्ष ने जिस विजेन्द्र यादव पर भ्रामक खबर पोस्ट करने का आरोप लगाया है, उसका संबंध भाजपा से रहा है. इस संबंध में विजेंद्र यादव का कहना है कि पेपर की कटिंग उसने पोस्ट की है. उनके अलावा कई लोगों ने इस कटिंग को पोस्ट किया है.