21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद मिले दो स्कूल, शिक्षकों को शो-कॉज

गिरिडीह : डीएसइ अरविंद कुमार के औचक निरीक्षण में दो स्कूल बंद पाये गये हैं. जमुआ प्रखंड अंतर्गत श्यामसिंह नावाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों को शो कॉज किया है. इसी प्रकार इसी प्रखंड के कुसैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी बंद पाया गया. यहां के प्रधानाध्यापक को शो कॉज किया गया है. […]

गिरिडीह : डीएसइ अरविंद कुमार के औचक निरीक्षण में दो स्कूल बंद पाये गये हैं. जमुआ प्रखंड अंतर्गत श्यामसिंह नावाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों को शो कॉज किया है. इसी प्रकार इसी प्रखंड के कुसैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी बंद पाया गया. यहां के प्रधानाध्यापक को शो कॉज किया गया है. तिसरी प्रखंड अंतर्गत खिजुरी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के तीन शिक्षक आकस्मिक अवकाश लेकर छुट्टी पर थे.

उन्होंने बीइइओ से अवकाश की स्वीकृति नहीं करायी थी. इस कारण डीएसइ ने तीनों शिक्षकों को शो-कॉज किया. गावां प्रखंड अंतर्गत आलमपुर उर्दू मध्य विद्यालय में एमडीएम में अनियमितता पायी गयी. यहां एमडीएम की राशि की अवैध निकासी का मामला उजागर हुआ. इसपर डीएसइ ने इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शो-कॉज किया है. इसी प्रकार गावां प्रखंड के बिरने उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्टॉक से अधिक चावल पाया गया.
साथ ही बच्चों ने डीएसइ से शिकायत की है कि स्कूल में थाली रहने के बाद भी उन्हें घर से थाली लेकर आना पड़ता है. इसपर डीएसइ ने यहां के प्रधानाध्यापक को शो-कॉज किया. बाद में उन्होंने कहा कि जो विद्यालय बंद पाये गये हैं और जहां एमडीएम में अनियमितता बरती गयी है, वहां के प्रधानाध्यापक को शो-कॉज किया गया है. शो-कॉज का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने के बाद दोषी प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभाग अग्रेतर कार्रवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें