प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह की घटना
Advertisement
अनुपस्थिति पर शिक्षक ने की छात्रों की डंडे से पिटाई, हंगामा
प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह की घटना दो-तीन दिनों से स्कूल नहीं आ रहे थे 10वीं के कुछ छात्र गिरिडीह : कुछ दिनों कक्षा से अनुपस्थित रहे छात्र जब मंगलवार को स्कूल पहुंचे तो शिक्षक भड़क गये और डंडे से छात्रों की पिटाई शुरू कर दी. एक-एक कर 12 से 15 बच्चों को पीटा. पिटाई […]
दो-तीन दिनों से स्कूल नहीं आ रहे थे 10वीं के कुछ छात्र
गिरिडीह : कुछ दिनों कक्षा से अनुपस्थित रहे छात्र जब मंगलवार को स्कूल पहुंचे तो शिक्षक भड़क गये और डंडे से छात्रों की पिटाई शुरू कर दी. एक-एक कर 12 से 15 बच्चों को पीटा. पिटाई से छात्रों के शरीर में जख्म उभर आया है. सभी छात्र कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं. मामला गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय, गिरिडीह का है. पिटाई का आरोप विज्ञान के शिक्षक विवेक कुमार पर लगा है.
मंगलवार की सुबह इस घटना के बाद छात्र आक्रोशित हो गये और स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया. आरोपी शिक्षक की बाइक को छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. छात्रों के गुस्से को देखते हुए आरोपी शिक्षक चुपके से स्कूल से निकल गये. हंगामा के बाद प्राचार्य ने स्कूल में छुट्टी दे दी.
छात्रों ने बतायी पूरी कहानी : शिक्षक से पीटने वाले छात्रों ने बताया कि वे दो-तीन दिन स्कूल से अनुपस्थित थे. कोई घरेलू काम तो कोई तबीयत खराब रहने की वजह से स्कूल नहीं आ सका था. मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर अनुपस्थित छात्रों ने आवेदन भी दिया. इसके बाद जैसे ही कक्षा शुरू हुई तो शिक्षक विवेक ने उन लोगों से नाम पूछना शुरू कर दिया. इसके बाद बांस व डंडे से पिटाई शुरू कर दी. छात्र भोला रजवार, सन्नी कुमार, मो. इरफान, मो. सैफ समेत कई छात्रों ने बताया कि उनकी पिटाई की गयी.
घटना के बाद स्कूल पहुंची पुलिस : इधर छात्रों के हंगामा की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित छात्रों को समझाया. इसके बाद छात्र शांत हुए. छात्रों का कहना था कि वे लोग शिक्षक से काफी नम्रता के साथ बात कर रहे थे, लेकिन विवेक सर काफी उग्र थे और अचानक डंडा से पिटाई शुरू कर दी.
वरीय अधिकारियों को दी गयी है जानकारी : प्राचार्य
विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार ने बताया विज्ञान के शिक्षक विवेक कुमार ने छात्रों को पीटा है. घटना काफी निंदनीय है. मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. बताया कि इस विद्यालय में इसके पूर्व इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना नहीं घटी है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच के बाद दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement