पथराव की घटना में एसडीपीओ समेत तीन लोग हुए चोटिल
Advertisement
महिला से दुष्कर्म विरोध में रोड जाम व पथराव
पथराव की घटना में एसडीपीओ समेत तीन लोग हुए चोटिल राजधनवार/घोड़थंभा : धनवार थाना क्षेत्र के दलदल गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले को ले सोमवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को घोड़थंभा-गोरहन रोड को करगाली के […]
राजधनवार/घोड़थंभा : धनवार थाना क्षेत्र के दलदल गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मामले को ले सोमवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को घोड़थंभा-गोरहन रोड को करगाली के समीप जाम कर दिया. लोग लाठी-डंडा लेकर जामस्थल पर पहुंचे थे.
इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर पथराव भी किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने व विधि व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाने पर ही लोग सड़क से हटे. इधर, पथराव में बगोदर-सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो, करगाली मुखिया बद्री महतो समेत तीन लोग घायल हो गये. मौके से पुलिस ने सुनील यादव, सुजीत यादव समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
क्या है मामला : दरअसल रविवार को एक बच्चे की मां के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया था. घटना 14 दिनों पूर्व एक अक्तूबर की है. इस मामले में पीड़िता ने सोमवार को पुलिस को आवेदन भी दिया. पीड़िता ने बताया कि वह एक अक्तूबर की दोपहर में जानवर चराने गांव के बाहर बैजूडीह परसोनियां गयी थी.
इसी दौरान बैजूडीह निवासी चालीस वर्षीय साहेबुद्दीन अंसारी पिता कुर्बान मियां ने चाकू दिखा कर उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी भी दी. इसकी सूचना घरवालों को दी तो घरवालों ने लोकलाज के डर से मामले को दबा दिया. इस बीच विजयादशमी को जब वह मायके गयी और घटना की जानकारी अपने भाई को दी. भाई ने मामले से दलदल के ग्रामीणों को अवगत कराया. इसके बाद से ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement