21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में जल्द शुरू होगी ग्लाइडर पायलट की ट्रेनिंग शुरू

धनबाद में खुला झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का सेंटर बरवाअड्डा : अब धनबाद में रह कर पारा ग्लाइडिंग की ट्रेनिंग ले कर पायलट बनने का सपना साकार कर सकते हैं. राज्य सरकार के परिवहन एवं नागर विमानन विभाग की ओर से सोमवार को बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा में विधिवत पूजा-पाठ कर फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया […]

धनबाद में खुला झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का सेंटर

बरवाअड्डा : अब धनबाद में रह कर पारा ग्लाइडिंग की ट्रेनिंग ले कर पायलट बनने का सपना साकार कर सकते हैं. राज्य सरकार के परिवहन एवं नागर विमानन विभाग की ओर से सोमवार को बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा में विधिवत पूजा-पाठ कर फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया गया. साथ ही जॉय राइड की शुरुआत भी हुई. उद्घाटन एसएसपी किशोर कौशल तथा राज्य के उड़ान निदेशक (ऑपरेशन) एसपी सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.
रांची, दुमका के बाद धनबाद राज्य का तीसरा जिला है जहां यह इंस्टीट्यूट खुला है. इसके बाद बोकारो एवं गिरिडीह में भी यह सेंटर खुलेगा. विभाग के कैप्टन बलवंत ने बताया कि पैरा ग्लाइडिंग की ट्रेनिंग का 9 से 15 माह तक का कोर्स है. कुल बीस घंटे उड़ान की ट्रेनिंग दी जाती है. इंस्टीट्यूट में बेसिक शिक्षा भी दी जाती है. नामांकित छात्रों की रोजाना बेसिक क्लास भी होगी.
पैरा गलाइडर में नामांकन के लिए 12 वीं साइंस फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ के साथ पास होना आवश्यक है. प्रति ट्रेनर 48 हजार दो सौ रुपये का पैकेज है. वहीं एससी, एसटी के लिए फीस प्रति ट्रेनर 24 हजार दो सौ रुपये है. धनबाद में कुल 17 सीटों के लिए नामांकन होना है. इसमें सात सीट पर पहले ही नामांकन हो चुका है. कोर्स एवं उड़ान की ट्रेनिंग धनबाद एयरपोर्ट पर ही दी जायेगी. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद ट्रेनिंग लेनेवाले छात्रों को ग्लाइडर पायलट का लाइसेंस भी दिया जायेगा. इसके लिए एक परीक्षा देनी पड़ेगी.
निदेशक एसपी सिन्हा ने बताया कि पायलट बनने के लिए ग्लाइडर ट्रेनिंग प्रथम स्टेज है. यह एक प्रकार से मोटिवेशनल प्रोग्राम है. कोई पायलट बनने की इच्छा रखता है तो बहुत कम खर्च में यह कोर्स पूरा कर सकता है. कोर्स पूरा करने के बाद डीजीसीए द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा.
आठ सौ रुपये में करें भ्रमण
आठ सौ रुपये में धनबाद के लोग पूरे शहर का आनंद ले सकते हैं. बरवाअड्डा एयरपोर्ट से ही आम लोगों को ग्लाइडर पर घुमाया जायेगा. इस दौरान कैप्टन हर्ष निगम, कैप्टन अभिषेक भारद्वाज, कैप्टन जेपी सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें