जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना इलाके के फतहा गांव की घटना
Advertisement
जमुआ में तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना इलाके के फतहा गांव की घटना जमुआ/हीरोडीह : स्नान करने गये तीन बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटना हीरोडीह थाना अंतर्गत फतहा गांव की है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की दोपहर तीन बजे फतहा गांव से सटे खरियोडीह स्थित मोदी तालाब में गांव के मो. […]
जमुआ/हीरोडीह : स्नान करने गये तीन बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. घटना हीरोडीह थाना अंतर्गत फतहा गांव की है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की दोपहर तीन बजे फतहा गांव से सटे खरियोडीह स्थित मोदी तालाब में गांव के मो. ताहिर का 10 वर्षीय पुत्र मो. आरिफ, मो. अकबर का 10 वर्षीय पुत्र मो. शहनवाज एवं मो. यूसुफ का नौ वर्षीय पुत्र मो. एहसान अपने साथियों के साथ स्नान करने गया था. नहाने के क्रम में मो. आरिफ, मो. शहनवाज व मो. एहसान तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे. हो हल्ला पर ग्रामीण जुटे और देर शाम को बच्चों को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
बगोदर में भी तालाब में डूबने से किशोर की मौत : बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला बड़काबांध तालाब में एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. किशोर हेसला निवासी हुसैन अंसारी का पुत्र दाउद इब्राहिम (13) है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे दाउद इब्राहिम अपने दोस्तों के साथ बड़काबांध तालाब में नहाने गया था. नहाने के क्रम में दाउद इब्राहिम तालाब में डूबने लगा. उसे डूबता देख अन्य लड़कों ने शोर मचाया और घर जाकर परिजन को इसकी सूचना दी. परिजन तालाब में उतर कर खोजबीन करने लगे. करीब तीन घंटे के बाद अपराह्न के तीन बजे दाउद इब्राहिम का शव तालाब से निकाला गया. दाउद इब्राहिम के माता-पिता घर पर नहीं थे. वह किसी काम से बोकारो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement