29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों ने बुजुर्ग को कुचला, मौत

डुमरी थाना क्षेत्र की जरीडीह पंचायत के भावानंद गांव की घटना हाथियों के झुंड को खदेड़ने के दौरान घटी घटना वन विभाग ने मृतक के परिजनों को दी सहायता राशि डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र की जरीडीह पंचायत के भावानंद गांव में शुक्रवार की देर रात को जंगली हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को […]

डुमरी थाना क्षेत्र की जरीडीह पंचायत के भावानंद गांव की घटना

हाथियों के झुंड को खदेड़ने के दौरान घटी घटना
वन विभाग ने मृतक के परिजनों को दी सहायता राशि
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र की जरीडीह पंचायत के भावानंद गांव में शुक्रवार की देर रात को जंगली हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला. बताया जाता है कि हाथियों का झुंड सरिया वन क्षेत्र होते हुए डुमरी वन क्षेत्र में करीब शुक्रवार दिन करीब तीन बजे प्रवेश कर गया़ इसके बाद झुंड मंझलाडीह गांव पहुंच गया. हाथियों के झुंड को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गये. बाद में ग्रामीणों ने एक जगह इकट्ठा होकर झुंड को खदेड़ना शुरू किया़
हाथियों को पीछे खदेड़ रहे ग्रामीण आवाज दे देकर गांव के लोगों को सतर्क भी कर रहे थे. खदेड़ने के दौरान जब हाथियों का झुंड भावानंद गांव से पार कर रहा था. उसी समय भावानंद निवासी 75 वर्षीय शहादत अंसारी घर के बाहर निकले, तभी हाथियों ने उन्हें पटक कर कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पर शनिवार की सुबह डुमरी के रेंजर राजीव रंजन कुमार, फोरेस्टर कामाख्या नारायण मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली और विभाग की ओर से मृतक के परिजन को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये का सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें