बेंगाबाद पुलिस ने बुढ़ियासारे व साठीबाद गांव में की छापेमारी
Advertisement
साइबर क्राइम के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेंगाबाद पुलिस ने बुढ़ियासारे व साठीबाद गांव में की छापेमारी बेंगाबाद : थाना प्रभारी प्रशांत कुमार की अगुआई में बेंगाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में छापामारी अभियान चलाकर साइबर अपराध के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों व जब्त सामान को साइबर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. थाना प्रभारी प्रशांत […]
बेंगाबाद : थाना प्रभारी प्रशांत कुमार की अगुआई में बेंगाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में छापामारी अभियान चलाकर साइबर अपराध के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों व जब्त सामान को साइबर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि जरूआडीह पंचायत के बुढ़ियासारे गांव में छापामारी कर गांगो मंडल के पुत्र करण कुमार मंडल उर्फ मुरारी मंडल को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने सैमसंग कंपनी का एक टैबलेट व सीमकार्ड जब्त किया. टैब में विभिन्न एप्स के माध्यम से साइबर अपराध को संचालित करने की पुष्टि हुई है. इधर, गोलगो पंचायत के साठीबाद गांव में की गयी छापामारी के दौरान दिलीप मुर्मू को हिरासत में लिया गया.
उसके बैंक खाते व मोबाइल मैसेज से साइबर अपराध से जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है. छापेामरी में थाना प्रभारी के अलावे एएसआइ अरुण कुमार पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, विनोद कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement