चपुआडीह : तालाब में डूबने से एक युवक की स्थिति गंभीर हो गयी. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के कोड़ाबाद का है. जानकारी के अनुसार बिहार-नवादा के कुछ लोग सलैया के पास सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं.
बुधवार को उक्त लोग अपने बच्चों के साथ कोड़ाबाद तालाब के पास नाला में मछली पकड़ रहे थे. इसी क्रम में घनश्याम कोल का पुत्र रामू कोल पास के तालाब में फिसल कर डूब गया. हो-हल्ला पर स्थानीय लोग जुटे और उसे बाहर निकाला. परिजनों ने आनल-फानन में युवक को गिरिडीह के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया.