विधायक राजकुमार यादव ने कहा : बाबूलाल मरांडी और रवींद्र राय एक ही सिक्के के दो पहलू
Advertisement
आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही भाजपा
विधायक राजकुमार यादव ने कहा : बाबूलाल मरांडी और रवींद्र राय एक ही सिक्के के दो पहलू सभा में कई लोगों ने ली भाकपा माले की सदस्यता देवरी : भाकपा माले प्रखंड इकाई देवरी की ओर से बुधवार को देवरी प्रखंड के चतरो बजरंग मोड़ के पास जनसंकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा को […]
सभा में कई लोगों ने ली भाकपा माले की सदस्यता
देवरी : भाकपा माले प्रखंड इकाई देवरी की ओर से बुधवार को देवरी प्रखंड के चतरो बजरंग मोड़ के पास जनसंकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राजधनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार देश के संविधान में संशोधन कर आरएसएस के एजेंडे का लागू रही है.
उनका मुख्य उद्देश्य संविधान में दलित, आदिवासी व गरीब पिछड़े को सम्मान से जीने के अधिकार को समाप्त कर मनुस्मृति लागू करना है. जिसमें गरीब, आदिवासी, दलित को कोई जगह नहीं दी जायेगी. कहा कि किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी चाहते हैं कि भाकपा माले कोडरमा में भाजपा को हराये, लेकिन महागठबंधन में भाजपा की बी टीम जेवीएम को मौका दे रहा है.
उन्होंने कहा कि गोड्डा में फुरकान अंसारी की जगह जेवीएम के लोग अपना प्रत्याशी देकर अकलियत नेता का हक छिनना चाह रहे हैं. कोडरमा व गोड्डा सीट पर जेवीएम टांग अड़ा रहा है. कहा कि बाबूलाल मरांडी और रवींद्र राय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
मौके पर पार्टी नेता अशोक पासवान, राज्य कमेटी के सदस्य उस्मान अंसारी, जिप सदस्य जयंती चौधरी, मनौव्वर हसन बंटी, मुस्तकीम अंसारी, रामकिशुन यादव, कुलदीप राय, अजीत शर्मा, एपवा नेत्री मीणा दास, नवरतन देवी, मेरुण खातून, युनूस अंसारी, मांझो सिंह, निर्मल सिंह, त्रिभुवन सिंह, जाहो दास, कासीम अंसारी आदि मौजूद थे. इसके पूर्व पार्टी के प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव के नेतृत्व में संकल्प मार्च निकाला गया. इसमें विधायक राजकुमार यादव के साथ पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल से बरवाडीह मोड़ तक मार्च किया. इस दौरान कुलदीप राय, निरंजन कुमार राय, बबलू कुमार राय, गिरजा राणा, दीपक कुमार राय, राहुल कुमार, राेहित कुमार, विवेक कुमार आदि ने भाकपा माले की सदस्यता ली. विधायक राजकुमार यादव ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया.
विधायक राजकुमार यादव ने कहा : बाबूलाल मरांडी और रवींद्र राय एक ही सिक्के के दो पहलू
सभा में कई लोगों ने ली भाकपा माले की सदस्यता
देवरी : भाकपा माले प्रखंड इकाई देवरी की ओर से बुधवार को देवरी प्रखंड के चतरो बजरंग मोड़ के पास जनसंकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राजधनवार विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार देश के संविधान में संशोधन कर आरएसएस के एजेंडे का लागू रही है. उनका मुख्य उद्देश्य संविधान में दलित, आदिवासी व गरीब पिछड़े को सम्मान से जीने के अधिकार को समाप्त कर मनुस्मृति लागू करना है. जिसमें गरीब, आदिवासी, दलित को कोई जगह नहीं दी जायेगी. कहा कि किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी चाहते हैं कि भाकपा माले कोडरमा में भाजपा को हराये, लेकिन महागठबंधन में भाजपा की बी टीम जेवीएम को मौका दे रहा है.
उन्होंने कहा कि गोड्डा में फुरकान अंसारी की जगह जेवीएम के लोग अपना प्रत्याशी देकर अकलियत नेता का हक छिनना चाह रहे हैं. कोडरमा व गोड्डा सीट पर जेवीएम टांग अड़ा रहा है. कहा कि बाबूलाल मरांडी और रवींद्र राय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मौके पर पार्टी नेता अशोक पासवान, राज्य कमेटी के सदस्य उस्मान अंसारी, जिप सदस्य जयंती चौधरी, मनौव्वर हसन बंटी, मुस्तकीम अंसारी, रामकिशुन यादव, कुलदीप राय, अजीत शर्मा, एपवा नेत्री मीणा दास, नवरतन देवी, मेरुण खातून, युनूस अंसारी, मांझो सिंह, निर्मल सिंह, त्रिभुवन सिंह, जाहो दास, कासीम अंसारी आदि मौजूद थे. इसके पूर्व पार्टी के प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव के नेतृत्व में संकल्प मार्च निकाला गया. इसमें विधायक राजकुमार यादव के साथ पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल से बरवाडीह मोड़ तक मार्च किया.
इस दौरान कुलदीप राय, निरंजन कुमार राय, बबलू कुमार राय, गिरजा राणा, दीपक कुमार राय, राहुल कुमार, राेहित कुमार, विवेक कुमार आदि ने भाकपा माले की सदस्यता ली. विधायक राजकुमार यादव ने पार्टी का झंडा देकर उनका स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement