बेंगाबाद : बारासोली में 12 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल से चश्मा का ढक्कन, बच्चों के खेलने वाली गोली और एक अंगूठी मिली. अंगूठी पर सूरज नाम उकेरा हुआ है. इसके अलावा खून से सना हुआ ईंट व पत्थर भी पुलिस को मिला है. सभी सुराग को पुलिस […]
बेंगाबाद : बारासोली में 12 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस को घटनास्थल से चश्मा का ढक्कन, बच्चों के खेलने वाली गोली और एक अंगूठी मिली. अंगूठी पर सूरज नाम उकेरा हुआ है. इसके अलावा खून से सना हुआ ईंट व पत्थर भी पुलिस को मिला है. सभी सुराग को पुलिस ने जब्त करते हुए जांच शुरू कर दी है.
मामले में एक नाबालिग समेत पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इस बीच दोपहर दो बजे हजारीबाग से खोजी कुत्ता को भी लाया गया. कुत्ता बारासोली गांव के चारों और घुमा और सुराग की तलाश की.
सामाजिक कार्यकर्ताओं-राजनीतिक दलों ने जताया विरोध : इधर हत्या से लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. सामाजिक कार्यकताओं के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने इस घटना का जल्द उद्भेदन करने की मांग की है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रमुख रामप्रसाद यादव, मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रतिनिधि पाचु मियां, कांग्रेसी नेता मो. जैनुल अंसारी, उमेश तिवारी, भाजपा नेता सुरेंद्र बर्मन, रामरतन राम समेत कई अन्य ने घटना की कड़ी निंदा की.
कहा कि अबोध बालक से किसी को ऐसी क्या बैर थी कि गला रेतकर हत्या करने की नौबत आ गयी. पुलिस सच्चाई को सामने लाये और दोषी को कड़ी सजा दे. इधर कांग्रेस के पूर्व विधायक डाॅ सरफराज अहमद, जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, दीपक पाठक, दुर्गा प्रसाद, लड्डू खान, मो. नेशाब अहमद, मो. मिनसार , मधु मियां, वाहिद खान सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से जांच कर हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग की.
माले नेता राजेश यादव ने कहा कि रघुवर सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. इस तरह की घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी अविलंब होनी चाहिए.