Advertisement
सड़क हादसों में एक की मौत, दस घायल
जमुआ/ बेंगाबाद/चपुआडीह : अलग-अलग थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दस लोग घायल हो गये. पहली घटना पचंबा थाना इलाके की है. यहां जमुआ- गिरिडीह मार्ग पर रानीखावा के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बसीर अंसारी (पिता स्व. सुभानी मियां) की मौत हो […]
जमुआ/ बेंगाबाद/चपुआडीह : अलग-अलग थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दस लोग घायल हो गये. पहली घटना पचंबा थाना इलाके की है. यहां जमुआ- गिरिडीह मार्ग पर रानीखावा के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बसीर अंसारी (पिता स्व. सुभानी मियां) की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि जमुआ थाना क्षेत्र के घोरंजी निवासी बसीर अंसारी बाइक से गिरिडीह जा रहा था. इसी क्रम में गिरिडीह की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर, सूचना के बाद पचंबा पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में बाइक चालक समेत तीन घायल
इधर, छोटकीखरगडीहा -चतरो मुख्य मार्ग हरिला मोड़ पर बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक चालक समेत तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि ओझाडीह निवासी मोहन सिंह व किसुन सिंह अपने घर से पारडीह की ओर जा रहा था. वहीं हरिला निवासी राधिका दास पैदल छोटकीखरगडीहा से घर लौट रहा था. हरिला मोड़ के पास एक कुत्ता को बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर गिर गयी.
घटना में बाइक चालक मोहन सिंह, किशुन सिंह समेत पैदल चल रहे राधिका दास बाइक की चपेट में आने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मोहन सिंह को अन्यत्र रेफर कर दिया है. इधर, बिशनपुर-महेशमुंडा मुख्य मार्ग पर हाड़ोडीह के पास बाइक से गिरकर दो लोग घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार बुधवार को मोहनडीह निवासी हेमलाल सोरेन व बिमल सोरेन महेशमुंडा जा रहे थे. इसी क्रम में बिशनपर मोड़ के समीप बाइक अंसतुलित हो गयी और दोनों गिरकर घायल हो गये. ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
देवरी. चतरो-खिजुरी मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ के पास मंगलवार की रात को सड़क दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. बताया जाता है की तिसरी प्रखंड के भीताबरवाडीह निवासी विकास यादव व रवि कुमार साव चतरो से अपने घर बरवाडीह जा रहे थे. इसी क्रम में देवरी थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ के पास एक ऑटो से आमने-सामने टक्कर हो गयी.
इसमें दोनों युवक समेत चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. सूचना मिलते ही देवरी के 108 एंबुलेंस के कर्मी पहुंचेा और घायलों को देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों को धनबाद रेफर कर दिया गया.
बाइक से गिरकर सेविका घायल
बेंगाबाद. बुधवार को प्रशिक्षण में भाग लेने छोटकीखरगडीहा जा रही तेलोनारी पंचायत के महाचो की सेविका सरिता देवी(पति नीरज दास) महुआटांड़ जंगल के पास बाइक से गिरकर घायल हो गयी. बाइक चला रहे सेविका के पति घटना से अनभिज्ञ आधा किलोमीटर दूर छोटकीखरगडीहा प्रशिक्षण स्थल पहुंच गये और पीछे पत्नी को नहीं देख घबरा गये.
इसी बीच राहगीरों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए छोटकीखरगडीहा के एक क्लिनिक में भर्ती कराया. जानकारी मिलने पर सेविका के पति क्लिनिक पहुंचे और अन्य के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement