Advertisement
बिरनी में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला
बिरनी : चलती एसयूवी से बुधवार की रात महिला व बच्चों को फेंकने से मां-बेटे की मौत के मामले में स्काॅर्पियों की पहचान कर ली गयी है. स्काॅर्पियो बिरनी थाना इलाके के भलुआ निवासी धर्मेंद्र वर्मा की है. इस जानकारी के बाद शुक्रवार को स्काॅर्पियो को बरामद करने व आरोपी धर्मेंद्र को पकड़ने गयी बिरनी […]
बिरनी : चलती एसयूवी से बुधवार की रात महिला व बच्चों को फेंकने से मां-बेटे की मौत के मामले में स्काॅर्पियों की पहचान कर ली गयी है. स्काॅर्पियो बिरनी थाना इलाके के भलुआ निवासी धर्मेंद्र वर्मा की है. इस जानकारी के बाद शुक्रवार को स्काॅर्पियो को बरामद करने व आरोपी धर्मेंद्र को पकड़ने गयी बिरनी पुलिस पर हमला हो गया.
इसपर पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. थानेदार प्रशांत कुमार को सूचना मिली थी कि स्काॅर्पियो से महिला और बच्चों को फेंकने के मामले में संलिप्त स्काॅर्पियो मालिक धर्मेंद्र वर्मा अपने पैतृक गांव भलुवा में है. थानेदार शुक्रवार की शाम को बल के साथ भलुवा पहुंच गये. पुलिस को देख वाहन मालिक धर्मेंद्र वर्मा के घर की महिलाएं गोलबंद होकर विरोध करने लगीं. इससे पुलिस और महिलाओं के बीच नोक झोंक हो गयी. इस दौरान पुलिस बल पर पथराव भी कर दिया गया.
इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पर जिला से भी पुलिस बल भलुआ गांव पहुंची, लेकिन तबतक आरोपी के घरवाले फरार हो गये. मामले में एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने कहा कि स्काॅर्पियो से फेंकने से मां-बेटे की मौत के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के साथ नोक-झोंक कर कुछ लोगों ने कानून को हाथ में लिया है. इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement