Advertisement
15 दिसंबर तक रोशन होंगे जिले के सभी गांव
गिरिडीह : झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने कहा कि 15 दिसंबर तक गिरिडीह जिले को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण कर दिया जायेगा. वर्तमान में जिले के 1500 गांव में बिजली पहुंचा दी गयी है. शेष 1282 गांव में 15 दिसंबर तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. एमडी श्री पुरवार बुधवार को […]
गिरिडीह : झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने कहा कि 15 दिसंबर तक गिरिडीह जिले को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण कर दिया जायेगा. वर्तमान में जिले के 1500 गांव में बिजली पहुंचा दी गयी है. शेष 1282 गांव में 15 दिसंबर तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. एमडी श्री पुरवार बुधवार को नये परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिले के हर घर में जब बिजली पहुंचेगी, तब स्वाभाविक रूप से लोड बढ़ेगा. इसके लिए पूरे जिले में 28 पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है और सभी पावर सब स्टेशन सात मार्च तक पूरे हो जायेंगे. श्री पुरवार ने कहा कि डीवीसी से निर्भरता समाप्त करने के लिए नये ट्रांसमिशन बनाये जा रहे हैं. जिले के सदर प्रखंड के अलावा जमुआ, सरिया व गावां में ट्रांसमिशन स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है.
इसके बाद बिजली के मामले में गिरिडीह डीवीसी पर निर्भर नहीं रहेगा, बल्कि पावर सब स्टेशन से तैयार बिजली से पूरा जिला रोशन होगा. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले के लोगों को पिछले दो माह से अनियमित बिजली आपूर्ति का दंश झेलना पड़ रहा है. इसका प्रमुख कारण कोयला के अभाव में डीवीसी से विद्युतापूर्ति नहीं करना है. हालांकि अब परेशानी खत्म हो गयी है. डीवीसी को पर्याप्त कोयला मिल रहा है. 15 से 20 दिनों के अंदर पूरे जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी.
एमडी श्री पुरवार ने कहा कि जिले में 33 केवीए लाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है. बिजली तार की लंबाई को कम किया जा रहा है. तार की लंबाई कम होने के बाद काफी समस्याएं स्वत: समाप्त हो जायेगी. झारखंड में क्वालिटी पावर और बिजली की नियमित आपूर्ति करने के लिए सरकार वचनबद्ध है. इसके पूर्व एमडी श्री पुरवार ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. बैठक में डीसी डाॅ. नेहा अरोड़ा, बिजली विभाग के प्रबंधक निदेशक यूके सिंह, अधीक्षण विद्युत अभियंता संजय सिंह, कार्यपालक विद्युत अभियंता अनूप कुमार बिहारी व महादेव मुर्मू समेत बिजली विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement