Advertisement
एजेंसियों को एमडी ने लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश
गिरिडीह : झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से जुड़े कार्य एजेंसियों के साथ एक बैठक भी की. बैठक में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की समीक्षा हुई. समीक्षा के दौरान एमडी श्री पुरवार ने सभी कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया कि हर हाल में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य को दिसंबर […]
गिरिडीह : झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार ने ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से जुड़े कार्य एजेंसियों के साथ एक बैठक भी की. बैठक में ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की समीक्षा हुई. समीक्षा के दौरान एमडी श्री पुरवार ने सभी कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया कि हर हाल में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य को दिसंबर में पूरा करना है. इसके अलावा एमडी ने शहर में जर्जर बिजली तार को बदलने को लेकर हो रहे कार्य की भी समीक्षा की और कहा कि शहर में जो भी कार्य हो रहे हैं, इसे भी हर हाल में दिसंबर तक पूरा करना है.
ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से जुड़े कार्य एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एमडी ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जाकर ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य की समय-समय पर समीक्षा करें. हर हाल में जिले के शेष बचे गांवों को बिजली पहुंचाना उनकी जवाबदेही है.
शहरी क्षेत्र में अनियमित विद्युतापूर्ति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इस परेशानी को दूर करने के लिए अधिकारियों को जवाबदेह बनना होगा. बैठक में ग्रामीण विद्युतीकरण से जुड़ी सात एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में डीसी डाॅ. नेहा अरोड़ा, बिजली विभाग के जीएम यूके सिंह, अधीक्षण विद्युत अभियंता संजय सिंह, कार्यपालक विद्युत अभियंता अनूप कुमार बिहारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement