देवरी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास चोरी की एक बाइक व उसकी निशानदेही पर चोरी की नौ बाइक बरामद की गयी है.
पकड़ा गया आरोपी गरहाटांड़ निवासी कासिम अंसारी है. चोरी की सभी बाइक कासिम से घर से मिली है. पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार की रात को थाना क्षेत्र के पचपहरी गांव में आॅरकेस्ट्रा देखने आये टंगपजवा निवासी एनुल अंसारी की बाइक चोरी हो गयी. सोमवार को देवरी – बुढ़ियासारे सड़क पर गरहाटांड़ के पास एनुल ने देखा की एक व्यक्ति उसकी बाइक को लेकर जा रहा है.
उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने सअनि धंजीव सिंह के साथ छापेमारी कर कासीम अंसारी को बाइक साथ पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी की नौ और बाइक बरामद की गयी.
