Giridih news :मदरसा इमदादिया के 12 बच्चे बने हाफिज ए कुरान

Giridih news :गिरिडीह के मदरसा इमदादिया पचंबा के 12 बच्चे मुकम्मल कुरान याद कर हाफिज ए कुरान बने. इस मोके पर मदरसा के बच्चों के बीच नात व तकरीर के मुकाबला आयोजित कर विजेता पुरस्कृत किये गये.
बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज अहमद ने मदरसा के शैक्षणिक स्तर की सराहना की. यहां दिनी तालीम के साथ हिंदी, अंग्रेजी, साइंस व कंप्यूटर की तालीम बड़ी बात है. उन्होंने मदरसा के बच्चों से कहा कि इस्लाम में सभी धर्म, जाति व मजहब की इज्जत करने का हुक्म है. कहा कि इससे आपसी एकता बनेगी.
हर वर्ष 10-12 बच्चे हाफिज ए कुरान बनते हैं
इस दौरान मदरसा के सदर इरफानुल हक व सचिव इमरान आलम ने कहा कि मदरसा इमदादिया में हर वर्ष 10-12 बच्चे हाफिज ए कुरान बनते हैं. कहा कि हाफिज बने सभी बच्चों की दस्तारबंदी को ले जलसा ए दस्तारबंदी ईद के बाद की जाएगी. इस दौरान मदरसा में छात्रावास निर्माण का शिलान्यास भी होगा. इस दौरान प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मो. सलीम, मिन्हाज राइन, मतीन राइन, डॉ जहांगीर, हाफिज आफताब, हाफिज इनामूल, मुफ्ती मसूद, मौलाना असद, सोनू राइन समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




