17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों के झुंड ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया

डुमरी : डुमरी प्रखंड के कई गांवों में बुधवार को जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया. बताया जाता है कि सोमवार की रात नागाबाद पंचायत के नारो, भंडारो और पथरचपरा में कई घरों को क्षतिग्रस्त करने के बाद राजाभिठ्ठा के मुंगो पहाड़ी में डेरा जमाये हाथियों को वन विभाग के कर्मियों द्वारा खदेड़े […]

डुमरी : डुमरी प्रखंड के कई गांवों में बुधवार को जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया. बताया जाता है कि सोमवार की रात नागाबाद पंचायत के नारो, भंडारो और पथरचपरा में कई घरों को क्षतिग्रस्त करने के बाद राजाभिठ्ठा के मुंगो पहाड़ी में डेरा जमाये हाथियों को वन विभाग के कर्मियों द्वारा खदेड़े जाने के क्रम में मंगलवार की रात झुंड ने नागाबाद में एक घर और जीतकुंडी में एक घर को क्षतिग्रस्त करते हुए पांच लोगों की चहारदीवारी भी ध्वस्त कर दिया. साथ ही फसलों को भी रौंद डाला.
बताया जाता है कि हाथियों के झुंड ने पहले नागाबाद पंचायत के पोखरिया गांव पहुंचकर रामदेव राम के घर को क्षतिग्रस्त किया. इसके बाद घर पर रखे एक क्विंटल चावल, 50 किलो आलू, 20 किलो मडुआ चट कर गये. पोखरिया गांव से जंगली हाथी जीतकुंडी गांव पहुंचे. हाथियों के आने के समय सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे. हाथियों के गांव में धमकने और घरों को तोड़-फोड करने से ग्रामीणों की नींद खुली और अपने-अपने घरों से निकलकर जान बचायी.
हाथियों ने इस दौरान काती मंडल के घर को क्षतिग्रस्त कर पांच क्विंटल चावल, 50 किलो गेहूं, 50 किलो मकई खा गये और घर में रखे बर्तन को नष्ट कर दिया. भागने के क्रम में हाथियों ने तिलक मंडल, त्रिवेणी मंडल, हेमलाल मंडल, भूपत मंडल, टेकलाल मंडल की चहारदीवारी को भी तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक वन विभाग द्वारा हाथियों को सुरक्षित स्थान तक नहीं पहुंचाया जायेगा, तबतक जान-माल का खतरा बना रहेगा. हाथियों को खदेड़ने के बाद वन कर्मी पीड़ित के घर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. फोरेस्टर कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि अभी हाथियों का झुंड पीरटांड़ क्षेत्र के जंगल में डेरा जमाये हुए है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें