20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान केंद्र का सत्यापन करें अधिकारी : डीसी

गिरिडीह : डीसी मनोज कुमार ने बुधवार को एसडीओ व सीओ के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले के 2204 मतदान केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही कहा कि एक सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरे जिले में शुरू होगा. उन्होंने मतदाता साक्षरता क्लब व चुनाव पाठशाला को […]

गिरिडीह : डीसी मनोज कुमार ने बुधवार को एसडीओ व सीओ के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले के 2204 मतदान केंद्रों का सत्यापन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही कहा कि एक सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरे जिले में शुरू होगा. उन्होंने मतदाता साक्षरता क्लब व चुनाव पाठशाला को खोलने का निर्देश दिया और कहा कि अगर एक ही मतदाता के नाम की डबल इंट्री हो गयी है तो इसका सत्यापन करें और विधिवत प्रक्रिया अपनाकर वैसे मतदाताओं का नाम विलोपित करें.
डीसी ने जन्म व मृत्यु निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वे नये मतदाताओं का नाम व मृत मतदाताओं की सूची प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि अब मतदाताओं की फोटोग्राफी इआरओ नेट में अपलोड होगी. इसके लिए प्रपत्र 8 भरना जरूरी हो गया है. उन्होंने निर्देश दिया कि घर-घर सत्यापन के दौरान दिव्यांग मतदाताओं का नाम सूची में जोड़े और अगर किसी मतदाता की आयु 80 वर्ष से अधिक हो गयी है तो उसकी आयु का सत्यापन करें. डीसी ने कहा कि जिले के प्रत्येक मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल जागरूकता ग्रुप का गठन किया जायेगा. यह ग्रुप आसन लोकसभा चुनाव के दौरान जन जागरूकता अभियान चलायेगा.
ये थे मौजूद : बैठक में सदर एसडीओ विजया जाधव, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, डुमरी एसडीओ ज्ञान प्रकाश मिंज, बगोदर एसडीओ पवन कुमार मंडल, डीएसओ योगेंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, सीओ रवींद्र कुमार पांडेय, धीरज कुमार ठाकुर, सुनीता कुमारी, भोलाशंकर महतो, जहूर आलम, बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, कुमार देवेश द्विवेदी, पप्पू रजक, सुनील प्रकाश, नावाडीह (बोकारो) के सीओ छुटेश्वर कुमार दास, चंद्रपुरा के बीडीओ मनोज कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel