17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरिया : लाठीचार्ज, फायरिंग गांव में निषेधाज्ञा लगाया

सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव में निषेधाज्ञा (धारा 144) का उल्लंघन कर विश्वकर्मा मंदिर निर्माण कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.जुलूस की शक्ल में पहुंचे लोगों को खदेड़ने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इसके बाद लोग वहां से भागे. मामले में […]

सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव में निषेधाज्ञा (धारा 144) का उल्लंघन कर विश्वकर्मा मंदिर निर्माण कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.जुलूस की शक्ल में पहुंचे लोगों को खदेड़ने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इसके बाद लोग वहां से भागे. मामले में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गांव में मंदिर निर्माण को लेकर दो समुदायों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

इसे देखते हुए एसडीएम पवन कुमार मंडल के निर्देश पर निषेधाज्ञा लागू किया गया था. 10 जून को सरिया के कोयरीडीह में हिंदू महासभा ने घोषणा की थी 17 जून को मंदिर निर्माण करेंगे. इसी के तहत मोकामो गांव से सटे कोयरीडीह, खेसकरी, कैलाटांड़ रतनाडीह के सैकड़ों लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर नारे लगाते हुए निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर मोकामो गांव पहुंचे और मंदिर निर्माण का काम शुरू कर दिया.

प्रशासन के मना करने पर दोनों के बीच तानातनी उत्पन्न हो गयी,लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी. आंसू गैस के गोले दागे गये, इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गयी. भागने के क्रम में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें