गिरीडीह : गिरिडीह पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली रोहित मांझी उर्फ चूंडा को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. पीरटांड़ थाना इलाके के मांझीडीह से उसे पकड़ा गया. पुलिस ने उसके पास से 50 जिलेटिन, 25 डेटोनेटर व दो आइइडी बरामद की है.
सोमवार को डीएसपी मुख्यालय टू जीतबाहन उरांव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार को नक्सली बंद के दौरान जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर थी. इसी बीच रात लगभग 12 बजे एसपी को सूचना मिली कि नक्सली का एक दस्ता मांझीडीह के पास एक पुलिया को उड़ाने की तैयारी कर रहा है.
इसी सूचना पर पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के साथ सैट के जवानों को छापेमारी के लिए भेजा गया. पुलिस की टीम ने मांझीडीह की घेराबंदी की तो पुल में आइइडी लगाते रोहित को पकड़ा. डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया रोहित मांझी कुख्यात नक्सली अनल (झारखंड बिहार स्पेशल एरिया कमेटी के मेंबर और 25 लाख का इनामी) का सगा भाई है और पिछले कई वर्षों से संगठन में जुड़कर काम कर रहा था.