Advertisement
भारी मात्रा में शराब व जावा महुआ जब्त
राजधनवार : प्रशिक्षु डीएसपी साजिद जफर ने बुधवार को धनवार क्षेत्र के कई अवैध महुआ शराब की भट्ठी में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब तथा जावा महुआ को नष्ट किया. इस दौरान भट्ठियां भी ध्वस्त की गयी. अभियान की शुरुआत बेनुसारन के जंगल से हुई. मौके से छापेमारी कर लगभग सौ लीटर महुआ शराब […]
राजधनवार : प्रशिक्षु डीएसपी साजिद जफर ने बुधवार को धनवार क्षेत्र के कई अवैध महुआ शराब की भट्ठी में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब तथा जावा महुआ को नष्ट किया. इस दौरान भट्ठियां भी ध्वस्त की गयी. अभियान की शुरुआत बेनुसारन के जंगल से हुई. मौके से छापेमारी कर लगभग सौ लीटर महुआ शराब तथा भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद हुआ. जिसे नष्ट कर दिया गया.
इसके बाद बनदारी, कोनिया, जरीसिंगा आदि कई जगहों में छापेमारी कर लगभग डेढ़ सौ क्विंटल जावा महुआ तथा शराब को नष्ट किया गया. श्री जफर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि धनवार के ग्रामीण क्षेत्र में महुआ शराब तथा दो नंबर की देशी शराब व बीयर का धंधा खूब फल-फूल रहा है. छापेमारी के बाद से अवैध शराब के धंधेबाजों में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement