Advertisement
स्कूल के बरामदे में रखे बीड़ी पत्तों के बोरों में लगी आग
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडरो के बांध टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बरामदे में रखे बीड़ी पत्तों के बोरों में मंगलवार की रात आग लग गयी़ इससे जहां सभी बीड़ी के पत्ते जल कर राख हो गये, वहीं बरामदे का रंग-रोगन खराब हो गया. बरामदे में करीब 20 से 25 बोरे रखे […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडरो के बांध टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बरामदे में रखे बीड़ी पत्तों के बोरों में मंगलवार की रात आग लग गयी़ इससे जहां सभी बीड़ी के पत्ते जल कर राख हो गये, वहीं बरामदे का रंग-रोगन खराब हो गया. बरामदे में करीब 20 से 25 बोरे रखे गये थे. इस संबंध में विद्यालय के सचिव बंधन महतो ने बताया कि बीड़ी पत्ताें को बिना सूचना के ही वन विभाग द्वारा रखा गया था़
जहां देर रात किसी ने आग लगा दी. घटना की सूचना बुधवार सुबह ग्रामीणों ने दी. बता दें कि विद्यालय में करीब 15 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी चल रही है़ इसी कारण अभी विद्यालय बंद है़ इधर आगजनी की लिखित सूचना विद्यालय समिति के सचिव बंधन महतो द्वारा बगोदर थाने को दे दी गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement