अमरनाथ सिन्हा
गिरिडीह: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गिरिडीह जिले में पति-पत्नीकी गला रेतकर हत्या कर इलाके में दहशत फैलादीहै. घटना मधुबन थाना इलाके के अतकी की है. मृतकों के नाम किशुन सोरेन व सुहागनी हेम्ब्रम हैं. माओवादियों ने दंपती की हत्या कर शव को अतकी-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर फेंकदिया. शव के पास नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टर भी छोड़ा है, जिसमें दोनों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया है.

एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चला रखा है. लेकिन, पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बच रही है. वहीं, मृतक के पुत्र संजय का कहना है कि उनके माता-पिता गुरुवार की शाम को नदी की ओर नहाने गये थे.देर तक नहीं लौटे. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली कि उनके पिता-माता की हत्या कर दी गयी है. परिजनों ने कहा कि हत्या किसने की, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.