माहुरी वैश्य महामंडल का 112वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सरिया स्थित शौंडिक धर्मशाला में रविवार को शुरू हुआ. अधिवेशन में 43 मंडलों से हजारों महिला-पुरुष शामिल हुए. इस दौरान मां मथुरासिनी की पूजा व हवन किया गया. बाद में कार्यकारणी समिति की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि जल्द ही गिरिडीह में मां मथुरासिनी मंदिर सह विवाह भवन का निर्माण होगा. वरीय उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ ने कहा कि साक्षारता, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा, चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में समाज को अग्रसर होने की जरूरत है. कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष व सचिव ने स्मारक का विमोचन किया. महिला समिति की अध्यक्ष पूनम प्रकाश ने भी लोगों को संबोधित किया. बेहतर कार्य करने वाली दस महिला समिति को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में चुनमुन कुटरियार, सचिव संजय तर्वे, संगीता देवी, बीना तर्वे, चेतना तर्वे, प्रीति, प्रतिभा तर्वे, गौरीशंकर माथुर, अशोक कुमार, नवीन भदानी, रवि सेठ, अमित तर्वे, प्रदीप कुमार, उमाशंकर चरनपहड़ी, रेणु कुमारी, रॉकी, बिट्टू तर्वे, संदीप, जयंत तरवे समेत काफी संख्या में समाज के लोगों की मौजूदगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है