Advertisement
हादसे में पिता की मौत बाल-बाल बचा पुत्र
मृतक धनबाद के कतरास स्थित छाताबाद का था रहने वाला पुत्र के साथ बाइक से मधुपुर कोर्ट एक केस में जा रहे थे गवाही देने पीरटांड़ के चिरकी में बस की चपेट में आयी बाइक गिरिडीह : पीरटांड़ थाना इलाके के चिरकी में गुरुवार की सुबह गिरिडीह रांची जा रही पम्मी नामक बस व बाइक […]
मृतक धनबाद के कतरास स्थित छाताबाद का था रहने वाला
पुत्र के साथ बाइक से मधुपुर कोर्ट एक केस में जा रहे थे गवाही देने
पीरटांड़ के चिरकी में बस की चपेट में आयी बाइक
गिरिडीह : पीरटांड़ थाना इलाके के चिरकी में गुरुवार की सुबह गिरिडीह रांची जा रही पम्मी नामक बस व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं घटना में मृतक का पुत्र बाल-बाल बच गया. मृतक धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र स्थित छाताबाद निवासी विजय प्रसाद लहेरी है. वह अपने पुत्र रवींद्र लेहरी के साथ बाइक से मधुपुर कोर्ट केस की गवाही देने जा रहे थे. नगर पुलिस के समक्ष दर्ज फर्द बयान में रवींद्र ने कहा है कि गुरुवार की सुबह लगभग पौने छह बजे अपने पिता विजय प्रसाद लेहरी को साथ लेकर बाइक से मधुपुर न्यायालय जा रहा था.
जैसे ही वे मधुबन मोड़ से आगे पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी गांव के सामने पहुंचे की पम्मी बस (संख्या जेएच02आर/2917) ने उनकी बाइक को धक्का मार दिया जिससे उनके पिता घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ईलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. कहा कि बस का चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. इधर नगर पुलिस ने कहा कि मामले में फर्द बयान दर्ज कराने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
पेड़ से जा टकरायी बस
स्थानीय लोगों के अनुसार बस काफी रफ्तार में थी. घटनास्थल पर सड़क किनारे काफी लोग खड़े थे, लेकिन चालक ने दुर्घटना के बाद बस को संभाल लिया. सड़क के किनारे खड़े लोगों को बचाते हुए बस बरगद के पेड़ से जा टकरायी. घटना के बाद चालक तो फरार हो गया. पीरटांड़ थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने बताया कि बस को जब्त कर लिया है चालक फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement