Advertisement
17 पेटी शराब जब्त, एक गया जेल
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास से एक हुंडई एसेंट कार (डब्ल्यूबी-16क्यू 5062) से 17 पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही चास (बोकारो) निवासी चालक अमर यादव को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक को जेल भी भेज दिया गया है. शराब लदे वाहन को गुड्डू सिंह (बोकारो) […]
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास से एक हुंडई एसेंट कार (डब्ल्यूबी-16क्यू 5062) से 17 पेटी विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही चास (बोकारो) निवासी चालक अमर यादव को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक को जेल भी भेज दिया गया है.
शराब लदे वाहन को गुड्डू सिंह (बोकारो) व विकास सिंह (नेवाली) द्वारा बिहार भेजवाया जा रहा था. यह जानकारी थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद-चतरो पथ से होकर एक शराब लदी गाड़ी आ रही है. सूचना पर टीम गठित कर गुरुवार को थाना क्षेत्र के महेशियादिघी मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के दौरान हुंडई एसेंट कार को रोका गया. जांच में गाड़ी से 17 पेटी आरएस की विदेशी शराब जब्त की गयी. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी सुनीत कुमार कर रहे थे.
अभियान में एएसआइ अशोक पासवान, धंजीव कुमार सिंह सहित भुनेश्वर कुमार, दिलीप सिंह आदि शामिल थे. थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गये वाहन के चालक अमर यादव ने पूछताछ में बताया कि शराब की पेटियों को तोपचांची गोमो रोड स्थित जेडी उर्फ विठ्ठल सिंह के गोदाम से बिहार के चकाई ले जाना था. मामले में वाहन के ड्राइवर चास निवासी अमर यादव, मालिक बोकारो सेक्टर टू डी निवासी गुड्डू सिंह, जमुई के सोनो थाना इलाके के केवाली निवासी विकास सिंह व बोकारो के चीराचास निवासी जेडी उर्फ विट्ठल सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement