17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंखध्वनि और भजनों पर झूमा शहर

गिरिडीह : सिरसिया-सिहोडीह स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में गुरुवार से दो दिवसीय सद्गुरु कबीर आविर्भाव महोत्सव शुरू हो गया. पहले दिन मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी,जो पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु सद्गुरु कबीर साहब के जयकारे लगाते चल रहे थे. वहीं भजनों एवं […]

गिरिडीह : सिरसिया-सिहोडीह स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में गुरुवार से दो दिवसीय सद्गुरु कबीर आविर्भाव महोत्सव शुरू हो गया. पहले दिन मंदिर प्रांगण से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी,जो पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची. इस दौरान श्रद्धालु सद्गुरु कबीर साहब के जयकारे लगाते चल रहे थे.
वहीं भजनों एवं शंखध्वनि से पूरा शहर गूंज उठा. दोपहर को मंदिर प्रांगण में बच्चों के बीच भजन-गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान अलग-अलग राज्यों से आये श्रद्धालुओं के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. बच्चों ने एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. इसके बाद संतों का भजन सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. कार्यक्रम के दौरान सद्गुरु मां ज्ञान के द्वारा रचित पुस्तक ‘ साधकों के लिए अमृत’ पुस्तक का विमोचन किया गया.इस कार्यक्रम झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा, गुजरात, मध्यप्रदेश से आये श्रद्धालु सहयोग दे रहे हैं.
नाटक के जरिये स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
इस दौरान नाट्य विद्यालय व आईना की ओर से स्वच्छता अंतर्मन नाटक का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया गया. नाटक के लेखक महेश अमन ने बताया कि जब तक हम अपने मन को साफ नहीं करेंगे तब तक हमारा समाज साफ-सुथरा नहीं हो सकेगा. इसके बाद कलाकारों ने नागपुरी नृत्य की भी प्रस्तुति की. मौके पर कलाकार पुरुषोत्तम, आदित्य, प्रगति, सागर, सतीश, अदिति, नैना, सुमित्रा, वर्षा आदि शामिल थीं.
आचरण, संस्कार व विचार से व्यक्ति बनता है महान : मां ज्ञान
मौक पर मां ज्ञान ने कहा कि सद्गुरु कबीर ने जनमानस को समाज सेत कुरीतियां, छूआछूत, जातिवाद, सम्प्रदायवाद को समाप्त करने का संदेश दिया. उन्होंने यह संदेश दिया कि न तो उच्च कुल में जन्म लेने से व्यक्ति महान होता है और न ही निम्न कुल में जन्म लेने से निकृष्ट होता है. व्यक्ति को महान बनाता है उसका अपना आचरण, संस्कार व विचार.
ये हैं सक्रिय : कार्यक्रम को सफल बनाने में सिद्धार्थ कंधवे, अरुण माथुर, किशोर सिन्हा, नीरज गुप्ता, नीतेश गुप्ता, अनिता सिन्हा, नारायण दास, साध्वी योग भारती, साध्वी गीता भारती, श्रीराम विश्वकर्मा, विनय कपिसवे, अमित, आद्रित, सुरेंद्र, आदर्श, विवेक आदि सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें