हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के बंजारी–टंडवा रोड़ स्थित 23 वर्षीय मुन्ना कुमार ने शुक्रवार की शाम घर में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद हरिहरगंज के प्रभारी थाना प्रभारी सौरभ कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इस दौरान परिजन मृतक का दाह संस्कार करने के लिए शव को ले जा रहे थे, लेकिन घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. मृतक की मां गीता कुंवर ने बताया कि घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. घर लौटने पर देखा कि मुन्ना छत के पंखे से ओढ़नी के सहारे झूल रहा था. परिजनों के अनुसार युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. प्रभारी थाना प्रभारी सौरभ कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मृतक की गर्दन पर फंदे का निशान पाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

