युवक की भाभी की सूचना पर पहुंची थी पुलिस श्री बंशीधर नगर. रमना थाना पुलिस ने कृष्णा राम नामक युवक को अवैध देशी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि विगत गुरुवार को रमना थाने के बिवाटीकर गांव निवासी सुरेंद्र राम की पत्नी ममता देवी ने फोन कर सूचना दी कि कृष्णा राम उसे गाली-गलौज कर रहा है और देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने बताया कि इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार ने पुलिस बल के साथ सूचना का सत्यापन करने बिवाटीकर गये. इसी बीच एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. उसे सशस्त्र बल द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक की पहचान कृष्णा राम के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा के साथ दो गोली को जब्त किया गया. एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक कृष्णा राम आवेदक ममता देवी का देवर है. कृष्णा राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के साथ रमना थाना के थाना प्रभारी आकाश कुमार, सअनि मनोज कुमार मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

