गढ़वा . प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने प्रभात खबर द्वारा इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये प्रतिभाशाली छात्र ही भविष्य में आधुनिक भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपने अबतक जो भी सफलता हासिल की है, वह सराहनीय है. लेकिन अब असली प्रतिस्पर्धा की शुरुआत होती है. उन्होंने छात्रों को आगे की तैयारी में लग जाने को कहा. श्री सिंह ने कहा कि गोल इंस्टीट्यूट ने पिछले 27 वर्षों में 17,000 से अधिक छात्रों को डॉक्टर बनाने में सफलता पायी है. उन्होंने बताया कि हर वर्ष बिहार व झारखंड से नीट के टॉप रैंकर्स गोल इंस्टीट्यूट से ही होते हैं. इस वर्ष कठिन प्रश्नों के बावजूद गोल के छात्रों ने नीट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि गोल इंस्टीट्यूट ने स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सिस्टम के तहत गोल एजुकेशन विलेज की स्थापना की है, जहां से हर वर्ष सैकड़ों छात्र सफल हो रहे हैं. श्री बिपिन सिंह ने छात्रों को सलाह दी कि अपनी रुचि के अनुसार करियर का चयन करें. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि गोल इंस्टीट्यूट मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले इच्छुक छात्रों को 100% तक स्कॉलरशिप देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

