12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर : दीपक

मुहर्रम को लेकर बड़गड़ थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर सह भंडरिया थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्रा एवं बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई.

बड़गड़. मुहर्रम को लेकर बड़गड़ थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर सह भंडरिया थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्रा एवं बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में विभिन्न समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में उपस्थित अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश प्रकाश मिंज ने अपने संबोधन में कहा कि बड़गड़ प्रखंड के सभी समुदाय के लोग गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल हर धर्मो के त्यौहार के दौरान पेश करते हैं. हमारी सभ्यता एवं संस्कृति अनेकता में एकता की पहचान है इसे बचाकर रखना हम सभी का कर्तव्य है. बैठक में अशोक यादव, कौशर आलम, रवायत अंसारी, सोमा टोप्पो, जितेंद्र चंद्रवंशी आदि वक्ताओं ने भी अपने सुझाव दिए तथा मोहर्रम का पर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया. बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम मिश्रा ने मुहर्रम त्यौहार आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाने का लोगों से अपील किया . त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों से दूर रहने की बात कही. बैठक का संचालन पुअनि विजय शंकर राय ने किया. बैठक में उपरोक्त के अलावा अंचल निरीक्षक जितेंद्र कुमार, एएसआइ संतोष कुमार उपाध्याय, अमानत अंसारी, फीदा हुसैन, सोनू पासवान, हुसैन अंसारी, ऐनुल हक, शौकत अंसारी, नेजाम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel