14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब हम प्रकृति से मिलते हैं, तो खुद के करीब होते हैं : एसपी

चेंबर ऑफ कॉमर्स की गढ़वा इकाई के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सहित अन्य लोगों ने पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधारोपण किया.

प्रतिनिधि, गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स की गढ़वा इकाई के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार सहित अन्य लोगों ने पुलिस लाइन परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधारोपण किया. डॉक्टर अशोक केशरी के जन्मदिन पर आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण के दौरान एसपी अमन कुमार ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण योगदान है. पेड़ पौधे से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन हवा मिलती है. पेड़ कम होने पर पक्षियों का आश्रय स्थल भी कम होगा. सुबह की बेला में पेड़ पौधे के बीच भ्रमण के दौरान ताजी ठंडी हवा और पक्षियों का कलरव हमें प्रकृति के बीच निकटता महसूस कराती है. उस समय प्रकृति की सुंदरता देखते ही बनती है. जब हम प्रकृति से मिलते हैं, तो खुद के करीब होते हैं. शाकाहारी जीव जंतु भोजन के लिए पेड़ पौधे पर ही निर्भर रहते हैं. प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में इस तरह के शुभ अवसरों पर पौधरोपण करना चाहिए. चेंबर ऑफ़ कॉमर्स गढ़वा के अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि पौधारोपण मानव जीवन के लिए अनिवार्य है. बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत होना चाहिए नहीं तो मानव समाज को भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पौधरोपण कार्यक्रम के पश्चात यातायात पुलिसकर्मियों के बीच रेनकोट और छाता वितरण किया गया. मौके पर डॉक्टर पातंजली केशरी, ज्योति प्रकाश, राकेश पाल, पूनम कांस्यकार, संतोष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel