गढ़वा. गढ़वा शहर के मेन रोड में गुरुवार की रात विराट रेस्टोरेंट के मालिक पर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में विराट रेस्टोरेंट के मालिक सोनू केशरी ने गढ़वा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. गढ़वा थाना में दिये आवेदन में होटल संचालक ने कहा है कि गुरुवार की रात छोटू तिवारी अपने कुछ साथियों के साथ होटल के पास पहुंचा और जोर-जोर से दरवाजा खोलने के लिए चिल्लाने लगे. जब उसने बाहर निकलकर देखा तो छोटू अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज कर रहा था. साथ ही 50 हजार रुपये नकद रंगदारी की मांग करने लगा. नहीं देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. इसमें किसी तरह से उसने अपना जान बचा लिया. होटल संचालक ने बताया कि छोटू तिवारी शाम के समय भी एक बार होटल के पास पहुंचा था. उस समय भी वह 50 हजार रुपये नकद मांग रहा था. देने से इनकार करने पर वह वहां से चला गया, इसके बाद पुनः देर रात अपने साथियों के साथ होटल पर पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले ने थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में होटल संचालक के घर पर फायरिंग की सूचना मिली है. इस मामले में होटल संचालक ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. फायरिंग से मुहल्ला में फैला दहशत गढ़वा थाने से लगभग 500 मीटर दूरी पर गुरुवार की रात विराट रेस्टोरेंट के मालिक के घर पर फायरिंग के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गया है. लोगों का कहना है कि गढ़वा थाना के इतना करीब होने के बाद भी फायरिंग होना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में कोई व्यवसायी सुरक्षित नहीं है. कुछ दिन पहले ही गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने व्यवसायी के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक की थी. इसमें व्यवसायियों को पूरी तरह सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बैठक के बाद एक सप्ताह भी नहीं गुजरा कि अपराधियों ने व्यवसायी पर जानलेवा फायरिंग कर दिया. व्यवसायियों ने इस घटना को देखते हुए पुलिस को मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है