गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समेकित बिरसा ग्राम विकास सह कृषक पाठशाला योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा एवं विपत्र आदि के अनुमोदन के लिए जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. इसमें जिले में चल रहे दोनों कृषक पाठशाला चामा मेराल एवं भवनाथपुर प्रखंड के बनसानी पंचायत के राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र में चल रहे कृषक पाठशाला के कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर बताया गया कि योजना के तहत कृषक पाठशाला में विभिन्न प्रकार के कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान विभाग की योजनाओं का समेकित प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं इस पाठशाला के चारों ओर स्थित गांव को बिरसा ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा. किसान इन पाठशालाओं से विभिन्न प्रकार की नयी कृषि तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं आधुनिक तरीके से हो रहे कृषि कार्यों को प्रत्यक्ष रूप में देख सकेंगे. करीब 25 एकड़ जमीन पर होगी विभिन्न गतिविधि : इस योजना के तहत 25 एकड़ में पौधारोपण, हाई वैल्यू क्रॉप एवं विभिन्न प्रकार की अन्य कार्य जैसे- बकरी पालन, मुर्गी पालन, सूअर पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, कोल्ड स्टोरेज, कस्टम हायरिंग सेंटर, ड्रिप इरीगेशन, प्लास्टिक मल्चिंग एवं अन्य प्रकार के कार्य किये जायेंगे. उपायुक्त श्री जमुआर ने वहां कार्य कर रही संस्थाओं को सभी कार्यों को समय पर पूरा का निर्देश दिया. उपस्थित लोग : बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे, जिला पशुपालन पदाधिकारी वीएस सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी गिरीश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल गढ़वा प्रेमलाल सिंह एवं कार्य कर रहे संस्था के प्रतिनिधिगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है