रमकंडा. मंगलवार की शाम गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. मृतक की पहचान पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कटहर टोला निवासी बिनोद भुइयां का पुत्र नागेन्द्र भुइयां (30 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं घायलों में इसी गांव के गणेश भुइयां के पुत्र गोरख कुमार व बलराज भुइयां के पुत्र सुरेंद्र भुइयां के नाम शामिल है. घटना के बाद सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से मृतक व घायलों को रमकंडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां दो घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. घायल गोरख कुमार ने बताया कि वे लोग मंगलवार को रमकंडा बाजार से वापस अपने गांव रामगढ़ जा रहे थे. इसी दौरान रमकंडा थाना क्षेत्र के रतोही गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद वे लोग सड़क किनारे गिर गये. वहीं ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. इधर सूचना के बाद रमकंडा पुलिस भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तथा घायलों से मामले की जानकारी ली. दूसरी बाइक को भी मारी टक्कर उक्त घायलों ने बताया कि ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी. एक दूसरी बाइक वाले को भी उसने टक्कर मार दी है. आशंका जतायी जा रही है कि अवैध बालू की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर ने ही टक्कर मारी है. दरअसल रमकंडा में शाम होते ही अवैध बालू की ढुलाई शुरू हो जाती है. वहीं तेज गति से रात भर रमकंडा की सड़कों पर अवैध बालू लेकर ट्रैक्टर दौड़ते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है