गढ़वा. भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला कार्यालय पिंडरा में बुधवार को जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रधानमंत्री के आहृवान पर पूरे देश में बूथस्तर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में घुसकर सेना के जवानों ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने का काम किया है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता हर घर तिरंगा अभियान चला रहें हैं. उन्होने कहा कि 10 से 14 अगस्त तक बूथस्तर पर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा. गढ़वा जिला प्रभारी बिपीन बिहारी सिंह ने कहा कि अभियान के तहत देश के हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा लगाना है. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा अभियान को लेकर हर घर तक जायेंगे. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि पहले सरकारी गैर सरकारी स्थानों पर ही तिरंगा फहराया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री के आहृवान पर सभी घर में तिरंगा फहराया जा रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, भाजपा नेता अरविंद तुफानी, विनय चौबे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे, रामसरीख चंद्रा, अजय तिवारी, राजकुमार मधेशिया, उमेश कश्यप, रितेश दुबे, बलराम यादव, परिक्षित तिवारी, सुरेन्द्र राम, शुभम गुप्ता, जयंत पाण्डेय, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, राजेश यादव, अभिषेक कश्यप, विकास तिवारी, दिनेश कुशवाहा, रुपु महतो, अंसाद बाबु, बजरंग प्रसाद, दिनेश पासवान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. 14 अगस्त को मनाया जायेगा विभाजन बिभीषिका दिवास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

