खरौंधी.
खरौंधी प्रखंड के विद्युत सबस्टेशन में विद्युत कर्मियों द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. ये कर्मी नियम विरुद्ध तीन दिन ड्यूटी कर छह दिन गायब रहते हैं. इससे विद्युत उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है. विद्युत सबस्टेशन के सहायक ओमप्रकाश मिश्रा ड्यूटी से सबसे अधिक गायब रहते हैं. मनमौजी तरीके से ड्यूटी करने का खामियाजा उपभोक्ताओं को भोगना पड़ता है. बुधवार को दो दैनिक कर्मी प्रवेश प्रजापति एवं संतोष राम ड्यूटी पर थे. वहीं चार कर्मी ओमप्रकाश मिश्रा, दीपक प्रजापति, आनंद ठाकुर एवं एक अन्य गायब थे. संतोष राम एवं प्रवेश प्रजापति ने बताया कि दो-दो कर्मी लगातार 72 घंटे ड्यूटी करते हैं. इसके बाद अगले दो कर्मी 72 घंटा ड्यूटी करते हैं. जिनकी ड्यूटी नहीं रहता है, वे अपने-अपने घर चले जाते हैं. अब इससे समझा जा सकता है कि दो कर्मी बगैर सोये 72 घंटा ड्यूटी कैसे कर सकता है. यह सिलसिला कई महिनों से चल रहा है. नियमानुसार सबस्टेशन मे मौजूद सभी कर्मियों को प्रतिदिन ड्यूटी करना है. एक दिन में एक कर्मी को आठ घंटे ही ड्यूटी करनी है. पर इसे देखने वाला कोई नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है