23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के उपदेशों से गूंजा सत्संग केंद्र

सत्संग उपासना केंद्र, उर्जीतपा जंगीपुर में शनिवार की संध्या श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायियों ने साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया

श्री बंशीधर नगर. सत्संग उपासना केंद्र, उर्जीतपा जंगीपुर में शनिवार की संध्या श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायियों ने साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, शंख ध्वनि और वंदे पुरुषोत्तम जयघोष से की गयी, जिसने समूचे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया. नाम-जप, ग्रंथ-पाठ और भजन से सजी संध्या कार्यक्रम के दौरान विश्व के सभी जीवों के कल्याण के लिए सामूहिक नाम-जप एवं ध्यान किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने श्री श्री ठाकुर ने रचित सत्यानुसरण व नारीनीति ग्रंथ का पाठ किया. संगीतांजलि कार्यक्रम में रीना देवी, देवती कुमारी, चंचला गुप्ता और पूजा देवी ने भक्तिपूर्ण भजन प्रस्तुत किए, जिन्होंने उपस्थित सभी सत्संगियों के हृदयों को भावविभोर कर दिया. सातवती पत्रिका के अंशों का पाठ और प्रवचन माला मां और रीना मां ने सत्संग आश्रम, देवघर से प्रकाशित मासिक पत्रिका सातवती के कुछ प्रेरक अंशों का पाठ किया. इस दौरान ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने सत्संग के पारिवारिक स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्संग एक ऐसा परिवार है, जहां ठाकुर अनुकूलचंद्र जी ही पालनहार हैं. उन्होंने वर्तमान आचार्य देव की व्यावहारिक शिक्षाओं को साझा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सदाचार, सुनियम, और पारिवारिक प्रेम के साथ जीवन जीना चाहिए. सत्संगियों की रही व्यापक भागीदारी इस आध्यात्मिक आयोजन में शक्ति दास सिन्हा, संजय दा, भोला लाल, अशोक जायसवाल, पप्पू जायसवाल, धृतिदीप अंबष्ट, सुजय विजय, प्रीतम, दीपमाला अंबष्ट, दयामयी अंबष्ट, अनुष्का, अनुप्रिया, निर्मला मां, आकांक्षा, प्रमिला देवी, संध्या मां, कलावती देवी, रामा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel