धुरकी. गम-ए-शहादत का पर्व मुहर्रम पर हुसैन के याद में या अली या हुसैन के साथ मातमी जुलूस निकला. प्रखंड क्षेत्र में निकल गये मुहर्रम का जुलूस प्रशासन के देखरेख में संपन्न हुआ. इसमें धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र में निकाले गये जुलूस में ड्रोन कैमरा से निगरानी कर रहे थे. वहीं धुरकी, खाला, खुटिया, टटीदीरी, बीरबल, सोनडीहा, में जुलूस निकाला गया.इधर तीन गांव खाला, खुटिया व सरिदाहा का जुलूस खाला गांव के सिवान पर संपन्न किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ जुल्फिकार अंसारी व थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने पारंपरिक लाठी डंडा से खेल कर शुरुआत की. वहीं खाला गांव में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान एवं पंचायत अध्यक्ष जबिर अंसारी, भाजपा नेता इंद्रमणि जायसवाल व सुधीर जायसवाल सरफराज अंसारी, एकलाख अंसारी, कुदुस संसारी, एवं खुश्तर अंसारी ने पारंपरिक खेल खेलकर शुरुआत की. धुरकी जुलूस का नेतृत्व मुखिया महबूब अंसारी, इनामुल अंसारी, अली अब्बास अंसारी, अख्तर अंसारी, के देखरेख में संपन्न हुआ, वही खाला गांव में जुलूस का नेतृत्व साबिर अंसारी, राम भरोसा राम, महताब अंसारी, इकबाल अंसारी, मंजर अंसारी की देखरेख में संपन्न हुआ. वहीं खुटिया पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमलेश सिंह गौड़, आदि के देखने में संपन्न किया गया, विदित हो कि खाला गांव में हिंदू मुस्लिम समाज के लोग एकता का परिचय देते हुए जुलूस में दोनों सामुदायिक लोग जुलुस में शामिल होकर गांव का परंपरा कायम रहने के लिए एक साथ दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

